Cyrus Mistry Accident: हादसे के समय कार चला रहे डॉक्टर के पति ने कार के अनियंत्रित होने का कारण बताया

Cyrus Mistry Accident: हादसे के समय कार चला रहे डॉक्टर के पति ने कार के अनियंत्रित होने का कारण बताया

Cyrus Mistry Accident: साइरस मिस्त्री की चार सितंबर 2022 को हुई सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हुई थी
Cyrus Mistry Accident: साइरस मिस्त्री की चार सितंबर 2022 को हुई सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हुई थी, जिनके पश्चात टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष का सबसे बड़ा निधन हो गया। उनके निधन के समय कार में तीन और लोग मौजूद थे, जिनमें से एक महिला डॉक्टर थी, जो कार को चला रही थी। इस सड़क दुर्घटना की वास्तविक वजह को लेकर महिला डॉक्टर के पति ने अब खुलासा किया है।
Cyrus Mistry Accident: हादसे के समय कार चला रहे डॉक्टर के पति ने कार के अनियंत्रित होने का कारण बताया

मुंबई, मिडडे। टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना (Cyrus Mistry Accident) में हुई मौत की वजह अब सामने आई है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने वाले सहयात्री दरीयस पंडोले (Darius Pandole) ने पुलिस को दुर्घटना की सही वजह बताई है।

उन्हें करीब डेढ़ माह बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है। इसके बाद मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है। Darius Pandole ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दुर्घटना के वक्त उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनाहिता पंडोले (Dr Anahita Pandole) कार चला रही थीं.

वह उनके साथ आगे की सीट पर बैठे थे. पीछे की सीट पर Cyrus Mistry और उनके भाई जहांगीर पंडोले बैठे हुए थे. वह लोग मर्सिडीज बेन्ज कार में सवार हो गुजरात से महाराष्ट्र लौट रहे थे.

Also Read: Israel war updates: इजराइल का गाजा पर जल्द ही आक्रामक हमला?

मंगलवार को Darius Pandole ने पालघर स्थित कासा थाने की पुलिस को बताया कि सूर्या नदी के पुल के पास जहां दुर्घटना हुई, उनकी पत्नी अनाहिता पंडोले तीसरी लेन में कार चला रहीं थीं.

लेन न बदल पाने की वजह से कार की सूर्या नदी के पुल पर बनी रेलिंग से टक्कर हो गई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी.

दुर्घटना में Cyrus Mistry और जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी. जबकि कार चला रहीं महिला डॉ अनाहिता पंडोले और आगे की सीट पर बैठे उनके पति Darius Pandole बुरी तरह से घायल हो गए थे.

Click here for more information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *